रामगढ़, जुलाई 23 -- केदला, निज प्रतिनिधि। वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र अंतर्गत लइयो पंचायत के करमाली टोला निवासी राजकुमार रविदास के घर से सोमवार की रात चोर ताला तोड़कर घर में रखे बर्तन सहित नगदी की चोरी कर चंपत हो गए। पुलिस को दिए आवेदन में भुक्तभोगी राजकुमार ने कहा है कि 21 जुलाई को अपने नए घर में ताला लगाकर सभी परिवार अस्पताल गए हुए थे। आने में शाम को देर हो गया तो हमलोग अपने पुराने घर तितरमरवा बस्ती में सो गए। मंगलवार की सुबह जब अपने नए घर में गए तो देखा की घर का दरवाजा खुला हुआ है। घर के अंदर जाने पर देखा की सारा समान घर में बिखरा पड़ा हुआ है। घर में रखा फ्रिज, कांसा का बर्तन सेट, गगरा, हांडी, स्टील ड्रम, बर्तन सेट, सोना और चांदी के जेवरात सहित नगदी की चोरी हो गई है। भुक्तभोगी ने पुलिस को आवेदन देते हुए कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है।...