रामगढ़, अक्टूबर 21 -- केदला, निज प्रतिनिधि। प्रत्येक वर्ष की भांती इस वर्ष भी दीपावली के शुभ अवसर पर युवा स्पोर्टिंग क्लब लईयो ढोठाटांड़ के तत्वाधान में मंगलवार से तीन दिवसीय 20 वीं दीपावली फुटबॉल प्रतियोगिता शुरु हुआ। जिसका उदघाटन मुख्य अतिथि झारखंड उत्खनन परियोजना के पीओ एमके पांडेय, खान प्रबंधक बिजय कुमार सिंह, लइयो उतरी मुखिया मदन महतो, इचाकडीह मुखिया रमेश राम, पूर्व मुखिया बिंदू देवी, पंसस प्रतिनिधि जगमोहन महतो, समिति के अध्यक्ष चितरंजन महतो, सचिव रमेश महतो, कोषाध्यक्ष गणपत कुमार, जयनाथ महतो, रविंद्र रजवार, सुनील मिश्रा, चन्द्रभानू प्रताप सिंह, गोबिंद रजवार, नरेश काली, सोनाराम मांझी, शिबू महतो, डां चांद, रूपलाल महतो, अनिल कुमार, किशोर कुमार, गंगाराम महतो, कैलाश महतो, बिमलेश भारती आदि लोगों ने संयुक्त रुप से फीता काट कर किया। मौके पर ...