रामगढ़, जुलाई 13 -- केदला, निज प्रतिनिधि। मांडू प्रखंड के लइयो दक्षिणी पंचायत में संचालित मध्य विद्यालय गोसी, एनपीएस, दुधिबांध और एनपीएस तितिरमरवा में विद्यालय प्रबंध समिति (एसएमसी) गठन को लेकर शनिवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पंचायत की मुखिया गीता देवी ने की। बैठक में एनपीएस दुधिबांध में अध्यक्ष पंचम कुमार, उपाध्यक्ष कौलेश्वर रजवार, संयोगिता और कंचन देवी का चयन किया गया। वहीं एनपीएस तितिरमरवा में अध्यक्ष संज्योति देवी, उपाध्यक्ष सोनी देवी, संयोगिता देवी और पिंकी देवी का चयन किया गया। वहीं मध्य विद्यालय गोसी में अध्यक्ष अमित कुमार का चयन किया गया। चयन समिति में शामिल 12 सदस्यों ने शांतिपूर्ण तरीके से तीनों विद्यालयों के लिए कमेटी का गठन किया। मौके पर मुख्य रुप से अनूप रजवार, किशोर रजवार, वार्ड सदस्य भारती पटेल, दीपक कु...