सुल्तानपुर, मार्च 19 -- ब्लॉक संसाधन केंद्र पर सम्मान समारोह आयोजित वालीबाल प्रतियोगिता में चयनित बालिकाएं पुरस्कृत लंभुआ। संवाददाता राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की ओर से लंभुआ ब्लॉक संसाधन केंद्र पर शैक्षिक संगोष्ठी सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी अजय सिंह ने बच्चों को पुरस्कृत किया, प्रेरणादायी कार्यक्रम पर अपने विचार व्यक्त किए। विशिष्ट अतिथि के रूप में जयसिंहपुर खंड शिक्षा अधिकारी जयशंकर मिश्र मौजूद रहे। मंत्री सतीश चंद्र पांडे ने अतिथियों का स्वागत किया। यहां राज्य स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता में चयनित कंपोजिट विद्यालय खुदौली के जूनियर सम्बर्ग में बालिका टीम को सम्मानित किया गया। सेवानिवृत्ति शिक्षिका सरोज सिंह तथा शिक्षक राकेश सिंह को पुरस्कृत किया गया। मौके पर जन...