सुल्तानपुर, दिसम्बर 24 -- लंभुआ, संवाददाता लंभुआ नगर पंचायत क्षेत्र में कुत्तों के आतंक से लोग परेशान हैं। नगर पंचायत की मुख्य बाजार में आधा दर्जन या एक दर्जन से ज्यादा विभिन्न स्थानों पर कुत्तों को जमावड़ा देखने को मिलता है। कभी-कभी यह कुत्ते साइकिल सवार या मोटरसाइकिल सवारों को दौड़ा लेते हैं, जिससे लोग सड़क पर गिर पड़ते हैं और चोटिल हो जाते हैं। आवारा कुत्ते मानव जीवन के लिए खतरा बन गए हैं। इसी प्रकार लगभग लगभग हर वार्ड में आवारा कुत्ते घूम रहे हैं जो कभी भी किसी के ऊपर हमला कर देते हैं। देर रात या भर में सड़कों पर चलने वालों के लिए यह आवारा कुत्ते काफी खतरा पैदा करते हैं। आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए अभी कोई व्यवस्था नहीं है, शासन से मांग की गई है, व्यवस्था होने पर पशु आश्रय स्थल के निकट ही इनके लिए शेल्टर होम बनाए जाएंगे। अमित सिंह,...