सुल्तानपुर, अक्टूबर 23 -- लंभुआ, संवाददाता। लखनऊ से वाराणसी जा रहे पति-पत्नी की कार का पहिया पंचर हो जाने से कार डिवाइडर व पोल से टकराकर गड्ढे में पलट गई। जिसमें पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीण एवं पुलिस की मदद से दोनों को अस्पताल भर्ती कराया गया। वहां से जिला अस्पताल तथा ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। दुर्घटना में कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। वाराणसी जनपद के अर्दली बाजार निवासी हिमांशु बरनवाल दिल्ली में पोस्ट ऑफिस में सिविल इंजीनियर के पद पर तैनात हैं। खुर्रम नगर लखनऊ में भी उनका मकान स्थित है। गुरुवार की सुबह अपनी पत्नी शिप्रा बरनवाल के साथ वाराणसी के लिए कर से निकले थे। वह सुबह लगभग नौ बजे लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के बेदूपारा बाईपास के पास पहुंचे थे कि उनकी कार का पहिया पंचर हो गया और उनकी कार डिवाइडर तथा पोल स...