सुल्तानपुर, अक्टूबर 13 -- लंभुआ, संवाददाता। अयोध्या में हुए विस्फोट की घटना को देखते हुए अधिकारियों को जांच और कार्रवाई करने का आदेश जारी किया गया है। इसक्रम में सोमवार को एसडीएम गामिनी सिंगला, सीओ रमेश व कोतवाली प्रभारी संदीप राय लंभुआ थाना क्षेत्र में विभिन्न पटाखे की दुकानों पर पहुंचकर वहां निरीक्षण किया। दुकान पर मौजूद सुरक्षा व्यवस्था तथा लाइसेंस के निर्धारित मानकों का कड़ाई से पालन करने के लिए दुकानदारों को निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि बाजार में कोई भी दुकानदार पटाखा नहीं बेचेगा। क्योंकि बाजार में भीड़भाड़ होती है जो की सुरक्षा के दृष्टिकोण से सही नहीं है। पटाखा बेचने के लिए मेला वाली बाग में स्थान चिह्नित किया गया है, चिह्नित किए गए स्थान के अलावा और किसी अन्य स्थान पर कोई भी दुकानदार पटाखे की दुकान नहीं लगाएगा। अन्यत्र दुका...