सुल्तानपुर, सितम्बर 22 -- लंभुआ, संवाददाता। लंभुआ नगर पंचायत क्षेत्र में आवारा कुत्तों के बढ़ते आतंक के कारण जहां महिलाएं, बुजुर्ग राहगीर तो दहशत में हैं ही, वहीं स्कूली बच्चे भी इसका खामियाजा भुगत रहे हैं। कुत्तों का इस कदर आतंक है कि वह स्कूल में जा रहे बच्चों तथा स्कूल में खाना खाते समय भी अटैक कर दे रहे हैं। सुबह के समय स्कूली बच्चों का ग्रामीणों को इन कुत्तों से बचना मुश्किल हो रहा है। नगर पंचायत वासियों ने तत्काल नगर पंचायत से आवारा कुत्तों से सुरक्षा दिलाने का उपाय करने की मांग की है। लंभुआ नगर पंचायत के तुलसी नगर वार्ड निवासी डॉ प्रवीण पाठक, राजेश पाठक अनिल एवं शिव शंकर पाठक ने बताया कि कंपोजिट विद्यालय पठखौली के आसपास यह आवारा कुत्ते झुंड बनाकर डालते रहते हैं और जैसे ही बच्चे बुजुर्ग महिलाएं आते हैं वैसे ही कुत्ते आक्रमण कर देते ...