सुल्तानपुर, अक्टूबर 13 -- लंभुआ, संवाददाता लंभुआ तहसील मुख्यालय के अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन की सुविधा उपलब्ध नहीं है, जिससे मरीजों को बहुत परेशान होना पड़ता है। अस्पताल में अल्ट्रासाउंड के लिए कई बार क्षेत्रवासियों ने स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से मांग की। लेकिन अभी तक अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन स्वास्थ्य विभाग की ओर से मुहैया नहीं कराई गई। अल्ट्रासाउंड के लिए डॉक्टर अगर पर्चे पर लिखता है तो मरीजों को बाहर प्राइवेट में जाकर अल्ट्रासाउंड करवाना पड़ता है, जो गरीब मरीजों को काफी महंगा पड़ता है। लंभुआ से जौनपुर रोड पर लगभग 11 किलोमीटर दूर स्थित चांदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अल्ट्रासाउंड मशीन की सुविधा उपलब्ध है, लेकिन लंभुआ तहसील मुख्यालय होते हुए भी यहां अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध नहीं है। क्षेत्रव...