बहराइच, अगस्त 30 -- बहराइच, संवाददाता। देवताओं में प्रथम पूज्य विघ्न विनाशक भगवान गणेश पूजा महोत्सव के चौथे दिन शनिवार को श्रद्धालुओं को सैलाब पूजा पांडालों में भोर होते ही पहुंचने लगा। सुबह शाम आरती के अलावा विभिन्न आध्यात्मिक अनुष्ठानों से पांडाल आध्यात्मिक रसधार से सरोबार है। बुद्धि, समृद्धि व विघ्नहर्ता गजानन की पूजा अरदास कर श्रद्धालुओं ने विश्व में शांति सद्भाव की कामना की। ब्राहमणीपुरा स्थित पूजा पांडाल में जवाबी कीर्तन का आयोजन किया गया। ब्राह्मणीपुरा स्थित जिले व शहर के गणेश पूजा पांडाल में शनिवार को पुरोहितों ने विधि विधान से पूजा अर्चना कराई। आरती के बाद हाथरस के सुप्रसिद्ध भजन गायक माधव शास्त्री व कानपुर के सचदेवा शरारती के मध्य जवाबी मुकाबला हुआ। शहर के गुदड़ी मोहल्ले स्थित श्री सिद्ध विनायक पूजा पांडाल में अयोध्या के पुरोहित...