मेरठ, मई 5 -- मेरठ, संवाददाता माध्यमिक शिक्षा में अशासकीय सहायता प्राप्त शिक्षकों की पदोन्नति काफी समय से अटकी हुई है। शासन से जारी हुए निर्देशों के बाद शिक्षकों की उम्मीद एक बार फिर जाग उठी है। नियमों में बदलाव के कारण पदोन्नति मामले भी रुक गए थे, इसे लेकर पूरे प्रदेशभर के शिक्षकों में उदासीनता देखने को मिली थी। अब फिर से पदोन्नति का रास्ता खुल गया है। माध्यमिक शिक्षा में मेरठ जनपद में लगभग 19 व मंडल में लगभग 75 शिक्षकों को पदोन्नति की फाइल अटकी हुई हैं। जेडी ओंकार शुक्ल का कहना है आदेश जारी हो गया है, लेकिन सभी की पदोन्नति प्रक्रिया डीआईओएस के माध्यम से होगी। डीआईओएस कार्यालय से कार्यप्रणाली पूरी होगी और स्कूल प्रबंधक को स्कूल में वरिष्ठता के आधार पर शिक्षक की फाइल भेजनी होगी। वहीं माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट महानगर उपाध्यक्ष राजेश त...