बागेश्वर, मई 31 -- आम जनता के रुपये हड़पने वालों के खिलाफ बागेश्वर पुलिस सख्त हो गई है। लंबे समय से फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार किया है। उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। मालूम हो कि तहसील रोड में एवर ग्रीन एग्रो मल्टीस्टेट कोआपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड द्वारा स्थानीय लोगों को लुभावने वादे दिखाकर खाते खुलवाए थे। इसमें वादनी व 17 अन्य व्यक्तियों के द्वारा खाते खुलवाए गए। खाते में जमा धनराशि की वर्ष 2018 में समयावधि पूर्ण होने के उपरान्त भी अपने बचत खातों में धनराशि प्राप्त नहीं हुई तो जनता में उक्त सोसाईटी के विरुद्ध आक्रोश बढ गया। जिस पर सोसाइटी में नियुक्त कर्मचारीयों द्वारा ग्राहकों का रुपया वापस करने का झूठा आश्वासन दिया। कुछ समय बाद उक्त सोसाईटी खाताधारको की जमा धनराशि 18,04,494 रुपये को धोखाधड़ी से हड़पकर भाग गए। कोत...