रुडकी, सितम्बर 10 -- फरार वारंटियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में मंगलौर पुलिस ने पांच फरार वारंटियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी गिरफ्तार आरोपियों को लिखापढ़ी के बाद कोर्ट में पेश कर दिया है। मंगलवार देर रात को पुलिस टीमों ने फरार वारंटियों के मकानों और उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी। इस दौरान पांच फरार वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। जिनके खिलाफ गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम विकास निवासी ग्राम नारसन खुर्द, राजपाल निवासी नारसन कला, संदीप व तेजपाल निवासी नारसन खुर्द, करण उर्फ छोटा निवासी मौहल्ला खालस मंगलौर बताए गए हैं। सभी वारंटी लंबे समय से फरार थे और गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार अपने ठिकाने बदल रहे थे। पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपियों को लिखापढ़ी के बाद कोर्ट में पेश कर दिया है।

हिंदी हिन्...