नई दिल्ली, फरवरी 17 -- अगर आपको लंबे समय से पेट के ऊपरी हिस्से में लगातार दर्द बना रहता है और आप इसे गैस की बीमारी समझकर लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं तो ये आपके लिए खतरे की घंटी है। आपकी यही सोच आगे चलकर न केवल आपकी पाचन प्रकिया को बुरी तरह से प्रभावित कर देगी बल्कि आपको मेसेन्टरिक इस्केमिया का शिकार बनाकर आपकी आंतों को गला देगी। इस तरह के मामले अब सरकारी अस्पतालों से लेकर निजी क्लीनिकों में बड़ी संख्या में मिलने लगे है। विशेषकर कोरोना के बाद तो इसके मरीजों में करीब 55 प्रतिशत तक वृद्धि हुई है। जेएलएनएमसी हॉस्पिटल के मेडिसिन विभाग के तहत संचालित गैस्ट्रो ओपीडी में मेसेन्टरिक इस्केमिया के मरीज हर माह औसतन 18 से 20 की संख्या में मिल रहे हैं। वहीं साल 2020 से पहले ये संख्या चार से पांच मरीज प्रति माह की औसत दर से मिलते थे। मायागंज अस्पताल के म...