गिरडीह, नवम्बर 14 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। जमुआ थाना क्षेत्र के दलिया में माइंस को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। पूर्व में भी लीज लेनेवाले लोगों द्वारा माइंस शुरू करने का प्रयास किया गया है और इसका विराधे हुआ है। इसको लेकर पूर्व में भी मारपीट और विवाद हुआ है तथा मामला थाना तक पहुंचा है। हालांकि दलिया में माइंस को लेकर चल रहे इस विवाद को पुलिस द्वारा कभी गंभीरता से नहीं लिया गया। यही वजह है कि माइंस को लेकर चल रहा विवाद इस बार खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। फायरिंग और मारपीट में एक की मौत हो गयी। वहीं छह लोग अभी इलाजरत हैं। घटना में चचघरा निवासी सुरेश की मौत हो हुई है जबकि दलिया के अरविंद के पैर में गोली लगी है। काफी देर तक दोनों पक्ष के लोगों के बीच यहां विवाद चला। इस खूनी संघर्ष की वारदात के बाद जमुआ पुलिस पर लोग अंगुली उठाने लगे हैं। ...