प्रयागराज, अक्टूबर 4 -- प्रयागराज। जिले में तैनात लेखपालों की बड़ी शिकायतें आ रही है। प्रयागराज आए जिले के प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि लेखपाल का पद राजस्व विभाग का एक महत्वपूर्ण अंग है। कभी-कभी लेखपालों की कार्यप्रणाली के बारे में शिकायतें प्राप्त होती रहती हैं। ऐसे लेखपालों को जिनकी शिकायत अधिक है और जो लम्बे समय से एक ही क्षेत्र में तैनात हैं, उनको चिह्नित कर कार्यक्षेत्र बदलें। प्रभारी मंत्री ने कहा कि लंबे समय से एक ही जगह तैनाती रहने पर ही इसकी शिकायत आती है। ऐसे में बदलाव निरंतर करना चाहिए। उन्होंने जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा को निर्देश दिया कि इसकी रिपोर्ट खुद तलब करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...