हरदोई, जून 4 -- हरदोई। प्रशासनिक व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए जिला प्रशासन ने वर्षों से तहसीलों में जमे राजस्व निरीक्षकों और लेखपालों का ब्योरा तलब किया है। जिलाधिकारी ने छह वर्ष से जमे राजस्व निरीक्षकों और एक तहसील में 10 वर्ष पूर्ण करने वाले लेखपालों का ब्योरा मांगा है। जिलाधिकारी के निर्देश के बाद जनपद में राजस्व विभाग के अंतर्गत लंबे समय से एक ही स्थान पर कार्यरत राजस्व निरीक्षकों एवं लेखपालों के तबादले की प्रक्रिया तेज हो गई है। जिलाधिकारी कार्यालय की ओर से जारी निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि जिन अधिकारियों व कर्मचारियों ने एक ही तहसील में निर्धारित सेवा काल पूर्ण कर लिया है, उनकी सूची तैयार कर उनके स्थानांतरण की कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी के निर्देश के बाद अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) प्रियंका सिंह ने सभी पांचो तहसीलों के उ...