लातेहार, नवम्बर 22 -- लातेहार, प्रतिनिधि। नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड 7 स्थित शिवपुरी मोहल्ला के लोग लंबे समय से जलजमाव की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। स्थानीय निवासियों संगीता देवी, विवेक कुमार, नवीन मिश्रा, विकाश कुमार सहित कई लोगों ने बताया कि मोहल्ले की गलियों की सड़कों पर सालों भर पानी जमा रहता है, जिससे राहगीरों को बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। निवासियों के अनुसार बरसात के मौसम में समस्या और भी विकराल हो जाती है। सड़क पर पानी भरने से वाहन चालकों, स्कूल जाने वाले बच्चों और बुजुर्गों को प्रतिदिन जोखिम उठाना पड़ रहा है। वहीं, मोहल्ले में स्थित मंदिर, मस्जिद और बाजार जाने वाले लोगों को भी इस जलजमाव के कारण भारी परेशानी होती है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार नगर पंचायत से जलनिकास की व्यवस्था सुधारने की मांग की गई, लेकिन अब तक...