पीलीभीत, जुलाई 4 -- पीलीभीत। संवाददाता अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रतिनिधिमंडल ने डिप्टी कलेक्टर परमेश कुमार को ज्ञापन सौंपा। इसमें नगर अध्यक्ष सुनील कश्यप के नेतृत्व में गुरुवार को पहुंचे पदाधिकारियों ने ज्ञापन संबंधी मांगों को पूरा कराने की मांग की। संगठन ने ज्ञापन में कहा कि नगरवासियों द्वारा उनके संज्ञान में लाया गया है कि सदर तहसील में कुछ लोगों की वजह से भ्रष्टाचार है। ऐसे लोग लंबे समय से सदर तहसील में ही कार्यरत अथवा तैनात है। ऐसे लोगों के पूर्व में जारी हुए स्थानांतरण आदेश भी प्रभावहीन हो गए और इन अधिकारियों ने अपना स्थानांतरण रुकवा लिया। दीर्घकालिक तैनाती से न केवल प्रशासनिक पारदर्शिता प्रभावित हो रही है, बल्कि भ्रष्टाचार को भी समर्थन मिलने का आरोप लगाया है। तहसील में लंबे समय से तैनात ऐसे लोगों का स्थानांतरण कराने की मांग की गई ...