शामली, दिसम्बर 7 -- नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी की कुर्सी लंबे समय से खाली रहने पर विकास और जरूरी कार्य थम से गए हैं। जिससे आमजन को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है नगर पालिका परिषद में अधिशासी अधिकारी (ईओ) का पद लंबे समय से खाली पड़ा है। वर्तमान ईओ पूर्णिमा सिंह जुलाई में नियुक्ति के बाद से ज्यादातर समय स्वास्थ्य कारणों से अवकाश पर रहती हैं, जिससे कार्यालय में ताला लटका रहता है। नतीजतन विकास कार्य ठप पड़ गए हैं और आमजन को मूलभूत सुविधाओं के लिए भटकना पड़ रहा है। पालिका अध्यक्ष के बाद ईओ दूसरा सबसे महत्वपूर्ण पद होता है, जिसकी अनुपस्थिति में कोई भी फाइल आगे नहीं बढ़ पाती। जुलाई में बिजनौर के चांदपुर से स्थानांतरित होकर कांधला आईं पूर्णिमा सिंह पहली महिला अधिशासी अधिकारी के रूप में आई थीं। लोगों को उम्मीद थी कि उनके आने से विकास को नई...