आरा, दिसम्बर 3 -- पीरो, संवाद सूत्र। लंबे समय से चले आ रहे भूमि विवादों का निपटारा करने के लिये अनुमंडलीय प्रशासनिक भवन में शिविर का आयोजन बुधवार को किया गया। निपटारा के दौरान एसडीओ कृष्ण कुमार उपाध्याय ने दोनो पक्षों की सुनवाई की। सुनवाई के दौरान कोर्ट का फैसला आने तक मामलें को शांति बनाये रखने के लिये दोनों पक्षों की रजामंदी कर ली गयी। एसडीओ कृष्ण कुमार उपाध्याय ने बताया कि प्रत्येक बुधवार को भूमि विवाद के निपटारे के लिए अनुमंडल मुख्यालय में शिविर का आयोजन किया जायेगा। तरारी से वीरेन्द्र बैठा, हरनाम टोला से मनोज चौधरी, जोरावर मठिया से रंजीत कुमार सिंह, खंभाडिहरा से रूबी देवी, नरेन्द्र पाडेय और खरौना से उत्तम राय के मामलों की सुनवाई की गयी। पाण्डेय डिहरी से अरुण पाठक और डेगोडिहरी के सूर्यदेव राम के मामलों की भी सुनवाई की गयी।

हिंदी हिन्...