बदायूं, सितम्बर 29 -- इस्लामनगर। पिछले दिनों एक अध्यापक और बीईओ के बीच हुई मारपीट का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि उच्च प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक द्वारा महिला प्रधानाध्यापक से छेड़छाड़ कर दी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए बीएसए ने आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया व वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिक्षक ने महिला प्रधानाध्यापक की अधिकारियों से शिकायत की थी लेकिन उसकी सुनरवाई नहीं हुई। मामला इस्लामनगर क्षेत्र के एक उच्च प्राथमिक विद्यालय का है। 27 अगस्त को महिला प्रधानाध्यापक एवं अध्यापक के बीच विवाद हुआ था। प्रधानाध्यापक का कहना है कि शिक्षक विद्यालय समय में गांव में इधर-उधर रहते हैं और शिक्षण कार्य में रुचि नहीं लेते। वहीं अध्यापक का कहना है कि उसका पेट खराब था और स्कूल का शौचालय बहुत गंदा था, इसलिए वह पास के नलकूप पर शौ...