नई दिल्ली, जनवरी 29 -- शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने स्कूलों से बिना अनुमति लंबे समय से गैरहाजिर चल रहे शिक्षकों को बर्खास्त करने के निर्देश दिए। मंगलवार को यमुना कालोनी स्थित कैंप कार्यालय में विभागीय समीक्षा के दौरान शिक्षा मंत्री ने यह निर्देश दिए। इसके साथ ही बीआरपी-सीआरपी और चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर तैनाती में देरी पर मंत्री ने नाराजगी जताई और जल्द से जल्द कार्यवाही शुरू करने को कहा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने का प्रयास कर रही है, लेकिन कुछ शिक्षक नियमों को ताक पर रखते हुए स्कूलों से गायब हैं। ऐसे सभी शिक्षकों को चिह्नित करते हुए बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाए। हाईस्कूल और इंटर मीडिएट बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों की समीक्षा करते हुए शिक्षा मंत्री ने परीक्षाओं को पारदर्शिता के साथ कराने के निर्देश...