हाथरस, जून 21 -- लंबे समय से गैरहाजिर रहने पर शिक्षक की सेवा समाप्त सिकदराराऊ ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय डंडेसरी में तैनात था शिक्षक वर्ष 2022 से विद्यालय न जाने पर अब बीएसए के स्तर से की कार्रवाई सेवा समाप्त कर बीएसए ने उच्च अधिकारियों को कराया अब अवगत लंबे समय से विद्यालय से अनुपस्थित रहने वाले शिक्षक पर अब विभागीय अधिकारियों ने कार्रवाई तय कर दी है। बीएसए ने सिकंदराराऊ ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय डंडेसरी में तैनात सहायक अध्यापक की सेवा समाप्ति की कार्रवाई तय की गई है। संविलियन विद्यालय गुमानपुर में तैनात रहे सहायक अध्यापक को सात जुलाई 2020 में तत्कालीन बीएसए ने विभिन्न आरोपों के चलते निलंबित कर दिया था। शिक्षक को पदनावत करते हुए प्राथमिक विद्यालय डंडेसरी में कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश जारी किए। आरोप है कि शिक्षक ने कार्यभार ग्रहण नह...