जमशेदपुर, दिसम्बर 25 -- जमशेदपुर। 29 दिसंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का आगमन होने जा रहा है। इसको लेकर तरह-तरह की तैयारी चल रही है। परंतु किसी का ध्यान खास महाल के बिजली पोल पर लगी खराब स्ट्रीट लाइट की ओर नहीं जा रहा है। संभवत: इस बात की निश्चितंता है कि राष्ट्रपति तो दिन में आएंगीं, ऐसे में स्ट्रीट लाइट की मरम्मत की जरूरत ही क्या है। परंतु स्थानीय लोग चाहते हैं, कि इसी बहाने प्रशासन इस पर ध्यान दे और स्ट्रीट लाइट फिर से जगमगा उठें। राष्ट्रपति इसी सड़क से आगे करनडीह जाने वाली हैं, जहां दिशोम जाहेर में ओल चिकी लिपि के शताब्दी वर्ष समारोह में शामिल होंगीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...