गिरडीह, मई 4 -- संदीप वर्मा, गिरिडीह, प्रतिनिधि। बिहार के कटिहार का कोढ़ा गिरोह के निशाने पर गिरिडीह लंबे समय से रहा है। कुछ दिन की चुप्पी के बाद पुन: इस गिरोह के अपराधी गिरिडीह में सक्रिय हो जाते हैं। कभी पश्चिम बंगाल के चितरंजन में किराये का मकान लेकर रहते हैं और गिरिडीह समेत आस-पास के जिले में आकर वारदात को अंजाम देते हैं तो कभी धनबाद में किराये का मकान लेकर रहते हैं और गिरिडीह समेत आस-पास के जिले में घटना करते हैं। हाल के वर्षों में देखा जाय तो हर साल कोढ़ा गिरोह के कई अपराधी गिरिडीह जिले में पकड़े गये हैं। इस गिरोह का जाल दिल्ली से कोलकाता तक फैला हुआ है। गिरोह के शातिर जगह-जगह रुकते हैं और रेकी कर छिनतई, डिक्की तोड़ कर पैसा लेकर रफूचक्कर हो जाते हैं। छिनतई और डिक्की तोड़कर पैसा चोरी करने का काम इस गिरोह का पेशा है। गिरोह के लोग बैंक क...