बांका, फरवरी 12 -- बांका, कार्यालय संवाददाता। मंगलवार को समाहरणालय सभागार में बांका एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। मासिक अपराध गोष्ठी में बांका जिला के सभी थानाध्यक्ष,ओपी अध्यक्ष, सभी अंचल पुलिस निरीक्षक, परिचारी प्रवर, पुलिस केन्द्र, बांका, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,बांका /बेलहर/बौसी, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), बांका एवं पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) सहित पुलिस कार्यालय, बांका एवं पुलिस केन्द्र, बांका में पदास्थापित पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे। एसपी श्री वर्मा द्वारा जनवरी माह में प्रतिवेदित कांडों की समीक्षा की गई। समीक्षा के बाद जिला में प्रतिवेदित महत्वपूर्ण कांडों के अनुसंधान में पायी गई त्रुटि एवं उसका निराकरण कैसे किया जाय, तथा अपराध पर अंकुश लगाने हेतु सभी पुलिसकर्मी को अपराध नियंत्रण एवं अन...