सिमडेगा, दिसम्बर 3 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह मंगलवार को देर रात बस स्टैंड और सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दोनों स्थानों पर व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक सुधार सुनिश्चित करने के निर्देश दिया। डीसी सबसे पहले बस स्टैंड पहुंचीं, जहां उन्होंने साफ-सफाई, दुकान संचालन और समग्र व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण में यह पाया गया कि कई दुकानदारों ने लंबे समय से किराया जमा नहीं किया हैँ इस पर डीसी ने संबंधित दुकानदारों को तीन बार नोटिस जारी करने का निर्देश दिया और निर्धारित अवधि के बाद भी किराया जमा न होने पर दुकान को खाली कराकर किसी योग्य व्यक्ति को आवंटित करने का निर्देश दिया। उन्होंने बस स्टैंड परिसर में विशेष साफ-सफाई अभियान चलाने और यात्रियों की सुविधाओं को और बेहतर बनाने पर जोर द...