घाटशिला, सितम्बर 2 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड के पाटपुर पंचायत अंतर्गत मुस्लिम बस्ती में वर्षों से लंबित कब्रिस्तान की पक्की घेराबंदी और मरम्मती का कार्य आखिरकार शुरू हो गया है। इस परियोजना का शिलान्यास विधायक समीर कुमार महंती और सांसद के कार्यकर्ताओं ने नारियल फोड़कर किया। इस परियोजना के लिए कल्याण विभाग के परियोजना निदेशक आईटीडीए से स्वीकृति मिली है जिसके बाद बस्ती के लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। लंबी प्रतीक्षा के बाद मिली राहतबस्ती के लोग लंबे समय से कब्रिस्तान की सुरक्षा और मरम्मत की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि वर्षों से उपेक्षित होने के कारण कब्रिस्तान की हालत बहुत खराब थी। अब इस काम के लिए स्वीकृति मिलने से न सिर्फ उनकी वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई है बल्कि उन्हें अपने प्रियजनों को दफनाने के लिए एक सुरक्षित और सम्मानजनक ...