लखीसराय, मई 18 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल एवं चानन सीएचसी में तैनात महिला समेत दो चिकित्सक को बिना किसी सूचना लंबे समय तक लगातार अनुपस्थित रहने के आरोप में राज्य स्वास्थ्य मंत्रालय ने नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। सदर अस्पताल में तैनात शिशु रोग विशेषज्ञ डा. जितेंद्र कुमार को 6 अगस्त 2020 से एवं चानन सीएससी में तैनात स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. सोनी कुमारी गुप्ता को 9 फरवरी 2022 से लगातार अनुपस्थित रहने के आरोप में नौकरी से बर्खास्त किया गया है। सीएस डा. बीपी सिन्हा ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर दोनों चिकित्सक के लगातार अनुपस्थित रहने की जानकारी उपलब्ध कराते हुए उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई का अनुशंसा किया गया था। उन्होंने बताया कि दोनों चिकित्सक को नियमित अंतराल पर ड्यूटी से बिना सूचना के अनुपस्थित रहने को...