शाहजहांपुर, फरवरी 12 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। बेसिक शिक्षा विभाग में लगातार निरीक्षण के बाद कुछ शिक्षकों के हौसले इतने बुलंद हैं कि समय से छोड़ो स्कूल ही नहीं जाते हैं। ऐसा ही एक मामला कांट ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय गंगानगर का है। जहां दिसंबर महीने में जलालाबाद ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण में सहायक अध्यापक शिप्रा सिन्हा कई दिनों से अनुपस्थित चल रही थीं। जलालाबाद बीईओ ने रिपोर्ट बनाकर बीएसए को सौंपी। जिसमें उन्होंने बताया कि शिक्षिका पहले भी कई निरीक्षणों में अनुपस्थित पाई गई हैं। जिसके बाद के शिक्षिका को निलंबित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...