सीवान, नवम्बर 28 -- रघुनाथपुर, एक संवाददाता। टारी बाजार के ज्वेलरी दुकान में गुरुवार को हुई लूट की घटना ने पुलिस के सामने चुनौती पैदा कर दी है। रघुनाथपुर थाना क्षेत्र में लंबे समय बाद इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है। इसके पहले रघुनाथपुर बाजार के ज्वेलरी दुकान में ऐसी बड़ी लूट की घटना 4 साल पहले हुई थी। हालांकि, टारी बाजार में रंगदारों और अपराधियों का हाल फिलहाल में बोलबाला देखा गया है। कचनार और गभीरार गांव के कुछ अपराधियों ने मिलकर मुरारपट्टी और टारी बाजार में ही लूट और फायरिंग की घटना को अंजाम दे चुके हैं। पिछले एक साल से यह इलाका बिल्कुल शांत था। इससे पुलिस भी निश्चिंत थी। लेकिन, इस घटना ने पुलिस को एक बार फिर सक्रिय कर दिया है। टारी बाजार के कृष्णा ज्वेलर्स में लूट की घटना के बाद आभूषण व्यवसाय से जुड़े सभी दुकानदार दहशत में हो गए हैं...