नई दिल्ली, अगस्त 4 -- झारखंड आन्दोलन के प्रणेता और राज्य के पूर्व सीएम शिबू सोरेन का निधन हो गया। 81 साल की उम्र में उन्होंने दिल्ली के गंगाराम अस्ताल में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली। उनके निधन से झारखंड के साथ बिहार में भी शोक की लहर है। संयुक्त बिहार में मुख्यमंत्री रहे लालू प्रसाद यादव ने शिबू सोरेन के निधन को राजनीति बड़ा नुकसान बताया है। साथ बिताए दिनों को याद करते हुए लालू प्रसाद भावुक हो गए। बिहार के सीएम नीतीश कुमार, पूर्व सीएम जीतनराम मांझी समेत कई नेताओं ने दिशोम गुरु को श्रद्धांजलि दी है। पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह ने भी शोक जताया है। उनके पुत्र हेमंत सोरेन फिलहाल झारखंड के मुख्यमंत्री हैं। लालू प्रसाद ने कहा कि शिबू सोरेन दलित-आदिवासी के बड़े नेता थे। उनका जाना देश की राजनीति के लिए बड़ी क्षति है। उनके साथ लंबे समय ...