भागलपुर, जनवरी 30 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। भागलपुर जिले के खरीक स्थित राधापुर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राखी को विभाग ने लंबी अनुपस्थिति के बाद पुनः योगदान करने की अनुमति दे दी है। यह आदेश सक्षम प्राधिकारी की स्वीकृति के बाद आधिकारिक तौर पर जारी कर दिया गया है। एक तरफ जहां डॉ. राखी को उनके पुराने पद पर योगदान की अनुमति मिली है तो वहीं दूसरी तरफ ये कहा गया कि इस मामले में उन्हें पूरी तरह से 'क्लीन चिट' नहीं मिली है। उनके खिलाफ अनधिकृत रूप से ड्यूटी से गायब रहने को लेकर विभागीय जांच और कार्रवाई अलग से चलती रहेगी। साथ ही सिविल सर्जन डॉ. अशोक प्रसाद को आदेश दिया गया है कि वे डॉ. राखी का योगदान स्वीकार करें और इसकी रिपोर्ट विभाग को भेजें। डॉ. राखी ने अनाधिकृत छुट्टी को लेकर ये दिया था जवाब डॉ. राखी ...