नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पांड्या के स्थान पर शुभमन गिल को 2024 में टीम की कमान दी थी। पिछले सीजन टीम लीग स्टेज से ही बाहर हो गई थी लेकिन इस बार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। वहीं गुजरात टाइटंस के मुख्य परिचालन अधिकारी कर्नल अरविंदर सिंह ने कहा कि उनके पास शुभमन गिल को 'कप्तान के तौर पर आगे बढ़ने' में मदद करने के लिए तंत्र और प्रक्रिया मौजूद हैं। उन्होंने इस भारतीय बल्लेबाज को लंबे समय तक जिम्मेदारी निभाने के लिए नियुक्त किया है। गुजरात टाइटन्स के आईपीएल 2022 में अपने पहले ही सत्र में खिताब जीतने के अभियान में अहम रहे गिल को फ्रेंचाइजी ने तब कप्तान नियुक्त किया था जब हार्दिक पंड्या 2024 चरण से पहले मुंबई इंडियंस में वापस चले गए थे। कप्तान के तौर पर पहले साल गिल को बहुत सफलता नहीं मिली और टीम आठवें स्थान पर रही थी। पर इस...