अल्मोड़ा, नवम्बर 9 -- अल्मोड़ा। डीएम अंशुल सिंह ने जिले और प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी है। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि लंबे संघर्ष, योगदान के बाद हमें उत्तराखंड राज्य मिला। अब हमारी जिम्मेदारी है कि प्रदेश को विकास ओर तरक्की के विभिन्न आयामों को हासिल कर नई ऊंचाई पर पहुंचाया जाए। कहा कि राज्य आंदोलन के शहीदों और जननायकों के सपनों को साकार करने के लिए हम सबको एकजुट होकर कार्य करना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...