नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- चंडीगढ़ की पंजाब यूनिवर्सिटी (PU) में कई हफ्तों से चल रहे विरोध के बाद अब विश्विद्यालय में सीनेट चुनाव का रास्ता साफ हो गया है। यूनिवर्सिटी के चांसलर और देश के उपराष्ट्रपति ने भारी गतिरोध के बाद सीनेट चुनाव की तारीखों को मंजूरी दे दी है। अब सीनेट के अलग-अलग निर्वाचन क्षेत्रों के चुनाव 9 सितंबर से 4 अक्टूबर 2026 के बीच आयोजित होंगे। यह फैसला इसलिए बेहद अहम है क्योंकि छात्रों ने आरोप लगाए थे कि केंद्र सरकार पहले सीनेट का आकार घटाकर चुनाव प्रक्रिया को लगभग खत्म करना चाहती थी। हालांकि भारी विरोध के बाद केंद्र को अपना फैसला वापस लेना पड़ा। इस मुद्दे को सिर्फ यूनिवर्सिटी की स्वायत्तता ही नहीं बल्कि पंजाब के अधिकारों के लिए भी चुनौती माना जा रहा था।चुनाव और नतीजे की तारीख आई सामने बता दें कि सीनेट में कुल 91 सदस्य होते है...