नई दिल्ली, मई 16 -- 5 फीट 7 इंच के यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की फोटो लेने के लिए अब फोटोग्राफर्स को कुछ नियमों को मानना होगा। हाल ही में जेलेंस्की के स्टाफ द्वारा जारी किए गए नियमों की सूची सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। यूक्रेनी राष्ट्रपति के स्टाफ ने कथित तौर पर यह आदेश दिए हैं कि प्रेस को उनकी तस्वीर कैसे लेनी चाहिए। इनमें यह हिदायत दी गई है कि लंबे लोगों के पास उनकी तस्वीर ना ली जाए। वहीं कैमरे के हाई एंगल से भी फोटो लेने की मनाही है। इसके अलावा यह कहा गया है कि जूते जैसी किसी भी चीज को हाईलाइट ना किए जाए जिससे उनके कद का पता चले। इस सूची को एक पत्रकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है। उन्होंने 15 मई को जारी किए गए आदेश की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "ये तो बहुत गजब है।" 'जेलेंस्की की तस्वीर कैसे लें', इस सूची...