मेरठ, अक्टूबर 19 -- हवा की रफ्तार कम होने और सड़क पर वाहनों के भीषण जाम से मेरठ में प्रदूषण की स्थिति खतरनाक श्रेणी में पहुंच गई। रात आठ बजे गढ़ रोड स्थित जय भीम नगर में एक्यूआई 316 दर्ज हुआ जो अत्यधिक खराब है। इसी केंद्र पर पीएम-10 का अधिकतम स्तर 437 पहुंचा जो बेहत खराब स्थिति में है। हवा की रफ्तार शून्य होने से 72 घंटे में मेरठ में हवा की गुणवत्ता में और गिरावट की आशंका है। आज मेरठ का एक्यूआई तीन सौ के पार जा सकता है। शनिवार को बीते 24 घंटे में मेरठ का एक्यूआई 277 रहा जो इस वर्ष अक्तूबर में सबसे खराब स्तर है। शहर के तीनों केंद्रों पर प्रदूषकों से घुटी सांस केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की वेबसाइट के अनुसार गंगानगर, जयभीम नगर और पल्लवपुरम तीनों ही केंद्रों पर प्रदूषक बेहर खराब स्थिति में पहुंच गए हैं। शनिवार को पीएम-2.5 ...