गुमला, सितम्बर 13 -- गुमला संवाददाता। लंबे इंतजार के बाद गुमला में रेलवे रिजर्वेशन काउंटर का शुभारंभ हुआ। जिला मुख्यालय स्थित कॉपरेटिव बैंक परिसर में यह काउंटर संचालित होगा। इस निमित आयोजित कार्यक्रम में झाखंड विधान सभा के पूर्व स्पीकर डॉ. दिनेश उरांव, पूर्व राज्यसभा सांसद समीर उरांव,पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री सुदर्शन भगत, पूर्व कमलेश उरांव, भाजपा जिला अध्यक्ष विनय कुमार लाल, जिला परिषद उपाध्यक्ष संयुक्ता देवी, भाजपा के प्रदेश मंत्री मुनेश्वर साहू ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए जनप्रतिनिधियों ने इसे गुमला की बड़ी सौगात बताते हुए कहा कि अब स्थानीय लोगों को रेल टिकट आरक्षण के लिए रांची या अन्य शहरों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। पहले भी यहां आरक्षण काउंटर संचालित था,लेकिन तकनीकी अहर्ता पूरी नहीं होने के कार...