मिर्जापुर, मई 5 -- मिर्जापुर, संवाददाता। मण्डलीय अस्पताल में एक वर्ष पूर्व लगवाया गया सिटी स्कैन सोमवार को चालू कर दिया गया। अब मरीजों को प्राईवेट सेंटर पर सिटी स्कैन सेंटरों से सिटी स्कैन नहीं कराना पड़ेगा। सड़क दुर्घटना में जख्मी एक युवक का पहला सिटी स्कैन किया गया। अस्पताल में सिटी स्कैन की सुविधा नि: शुल्क और चौबीस घंटे मिलेगी। इमरजेंसी व दुर्घटना में जख्मी मरीजों का प्राथमिकता के आधार पर सिटी स्कैन किया जाएगा। इसके बाद अन्य मरीजों के लिए सिटी स्कैन की सुविधा शुरु की जाएगी। मंडलीय अस्पताल में लगभग पांच करोड़ की लागत से वर्ष 2023 में सिटी स्कैन मशीन स्थापित की गई थी, लेकिन रेडियोलाजिस्ट के अभाव में सिटी स्कैन की सुविधा शुरु नहीं हो पा रही थी। अस्पताल प्रशासन को अब एक रेडियोलाजिस्ट डाक्टर मिल गए। रेडियोलाजिस्ट की तैनाती होते ही सोमवार क...