बिहारशरीफ, मई 22 -- लंबे इंतजार के बाद बड़ी पहाड़ी और मंसूर नगर मोहल्लों में पहुंचा नल का जल लोगों ने वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री का जताया आभार कहा-साल के नौ माह पेयजल किल्लत से जूझते थे महोल्लेवासी फोटो : पहाड़ी जल : शहर के मंसूरनगर मोहल्ला में गुरुवार को नल-जल का कनेक्शन करता कर्मी। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। हिरण्य पर्वत स्थित पहाड़ पर बसे हजारों गरीबों के घरों तक नल जल योजना की पाइप लाइन बिछायी गयी है। अधिकांश घरों तक कनेक्शन हो चुका था। लेकिन, कुछ ही घरों तक पानी पहुंच पाया था। लंबी प्रतीक्षा के बाद बड़ी पहाड़ी और मंसूर नगर मोहल्लों के घरों में नल का जल पहुंचने लगा है। इसके लिए मोहल्लेवासियों ने वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. सुनील कुमार के प्रति आभार जताया है। स्थानीय निवासी भाजपा के जिला मीडिया सह प्रभारी सह बिहा...