बक्सर, जून 4 -- खुशी 24 करोड़ 63 लाख 76 हजार 900 की लागत से सड़क का निर्माण सड़क की चौड़ाई भी साढ़े तीन मीटर से बढ़कर 5:30 मीटर हो जाएगी ब्रह्मपुर, निज संवाददाता। पूरी तरह से जर्जर होकर छोटे बड़े गढ्ढों में तब्दील हो चुकी ब्रह्मपुर-नैनीजोर सड़क का निर्माण कार्य आखिरकार एक लंबे इंतजार के बाद बुधवार से विधिवत प्रारंभ हो गया। इससे पहले पंडित झूना ओझा द्वारा सड़क निर्माण के प्रयोग में आने वाले मशीनों की विधिवत पूजा-अर्चना कराई गई। पहले दिन बक्सर- आरा हाईवे से लेकर निमेज धर्मावती नदी पुल के उस पार तक गड्ढों को भरा गया ताकि सड़क को चलने लायक बनाया जा सके। इसके बाद विधिवत निर्माण व कालीकरण वगैरह का कार्य कराया जाएगा। इस दौरान समाजसेवी श्रीभगवान तिवारी, पूर्व मुखिया कमलदेव ओझा, सरोज तिवारी, रोहित ओझा, नित्यानंद ओझा, विनोद राय साहित अन्य कई मौजूद रह...