भागलपुर, दिसम्बर 7 -- अकबरनगर संवाददाता अकबरनगर में दो वर्षों से जारी पेयजल संकट अब भी पूरी तरह खत्म होता नहीं दिख रहा है। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार जलापूर्ति सुधारने के लिए पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू किया गया, लेकिन कार्य की गुणवत्ता और मानकों की अनदेखी ने ग्रामीणों को नाराज कर दिया है। लोगों का कहना है कि विभाग की उदासीनता के कारण वर्षों तक पानी की समस्या झेलनी पड़ी और अब जब काम शुरू हुआ है तो उसमें भी गंभीर अनियमितताएं देखने को मिल रही हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार पाइप बिछाने में महज खानापूर्ति की जा रही है। सड़क किनारे बिना समुचित गहराई के मिट्टी हटाकर एचडीपीई पाइप डाल दिया जा रहा है। कई जगहों पर पाइप खुले में नजर आ रहे हैं, जिससे भविष्य में इनके टूटने, दबने या क्षतिग्रस्त होने की संभावना बढ़ जाएगी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मानक क...