पूर्णिया, दिसम्बर 19 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहरवासियों के लिए राहत भरी खबर है। राजेंद्र बाल उद्यान के समीप वर्षों पहले निर्मित फूड कोर्ट आखिरकार खुल गया है। लंबे समय से ताले में बंद पड़े इस फूड कोर्ट के शुरू होने से न केवल शहर की सुंदरता बढ़ेगी, बल्कि स्थानीय लोगों को स्वच्छ और व्यवस्थित माहौल में खानपान की सुविधा भी मिल सकेगी। नगर निगम द्वारा निर्मित यह फूड कोर्ट बीते कई वर्षों से उपेक्षा का शिकार था। निर्माण पूरा होने के बावजूद दुकानों का आवंटन नहीं होने के कारण यहां ताले लटके हुए थे। अब नगर निगम की पहल से फूड कोर्ट को सक्रिय कर दिया गया है। नगर आयुक्त ने बताया कि फूड कोर्ट में मौजूद दुकानों का आवंटन कर दिया गया है और आवंटित लोगों को अपनी-अपनी जगह भी मिल चुकी है। मालूम हो कि फूड कोर्ट में कुल 26 काउंटर हैं। इन सभी काउंटरों ...