गया, सितम्बर 27 -- खिजरसराय नगर पंचायत क्षेत्र में लंबे समय से लंबित स्ट्रीट लाइट लगाने की योजना शनिवार से शुरू हो गई। ईओ अंशुल पाण्डेय, उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि रौशन कुमार और पार्षदों की उपस्थिति में स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य आरंभ हुआ। नगर पंचायत क्षेत्र की कई गलियां अंधेरे में डूबी रहती थीं, लेकिन अब त्योहारों को देखते हुए ये गलियां दूधिया रोशनी से जगमग होंगी। ईओ अंशुल पाण्डेय ने बताया कि पहले चरण में मुख्य सड़कों और भीड़भाड़ वाले गलियों में लाइट लगाई जा रही है, इसके बाद अन्य वार्डों में भी आवश्यकता अनुसार लाइटें लगेंगी। इस मौके पर वार्ड पार्षद संदीप कुमार, सत्यजीत चंद्र सैनिक, गिरीश तिवारी, संजीत कुमार दिवाकर, धर्मेंद्र कुमार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...