शामली, अक्टूबर 13 -- चार साल से अधर में लटके झिंझाना वाया थानाभवन मार्ग का निर्माण अब शुरू हो सकेगा। लोकनिर्माण विभाग ने अधूरे मार्ग के लिए नया टेंडर जारी कर दिया है। दस करोड़ की लागत से इस मार्ग का निर्माण कराया जायेगा। बता दे की चार साल पहले कैराना थानाभवन मार्ग के नाम से मार्ग का निर्माण प्रारंभ किया गया था। संबंधी ठेका कंपनी ने कैराना से झिंझाना गाड़ी वाला चौराहे तक निर्माण कार्य पूरा कर दिया था जबकि इससे आगे झिझाना से ऊन तक मार्ग नहीं बना गया। झिंझाना से ऊन थानाभवन मार्ग गत 4 वर्षों से अनियमिताओं की भेंट चढ़ा हुआ था। पूर्व में उक्त सड़क के निर्माण के लिए एक कंपनी को ठेका दिया गया था। 4 वर्ष पूर्व इस सड़क पर निर्माण कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया था। परंतु कुछ अनियमितताओं के चलते सड़क निर्माण कार्य को रुकवा दिया गया था। वही सड़क निर्माण...