आरा, दिसम्बर 11 -- आरा। तपेश्वर सिंह इंदु महिला महाविद्यालय आरा के शिक्षकों और कर्मियों में खुशी का माहौल रहा। दरअसल, लंबे संघर्ष और इंतजार के बाद कॉलेज के कार्यरत शिक्षकों को वर्ष 2010-11 का अनुदान प्राप्त हो गया। अनुदान राशि वितरण के बाद कर्मियों में उत्साह का माहौल देखा गया। इस अनुदान के मिलने से शिक्षकों के वर्षों पुराने आर्थिक भार को काफी हद तक राहत मिली है। अनुदान मिलने पर शिक्षकों ने विश्वविद्यालय प्रशासन एवं राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया। कहा कि कॉलेज शासी निकाय के सचिव सह पूर्व विधान पार्षद डॉ अजय कुमार सिंह के रचनात्मक सहयोग और सार्थक प्रयासों से ही कॉलेज के शिक्षकों एवं कर्मचारियों को बड़ी राहत मिली है। कई शिक्षकों ने कहा कि यह राशि न सिर्फ आर्थिक सहयोग प्रदान करेगी, बल्कि उनके लंबे समय से चले आ रहे प्रयासों को भी सार्थ...