मेरठ, दिसम्बर 1 -- बागपत। दिल्ली-देहरादून ग्रीन कोरिडोर का एक भाग अक्षरधाम मंदिर से खेकड़ा तक एविलेटिड रोड का यातायात रात एक बजे खोल दिया गया। इससे बागपत क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। बागपत-शामली के लोग इस कॉरिडोर से मात्र 20 मिनट में दिल्ली पहुंच जाया करेंगे। दिल्ली देहरादून ग्रीन कोरिडोर का एक भाग अक्षरधाम से खेकड़ा तक बनाया गया है। करीब दो साल से बनकर तैयार इस मार्ग के उद्घाटन का इंतजार बागपत शामली की जनता कर रही थी। निर्माणाधीन संस्था सीगल इंडिया के लाइजिंग मैनेजर संजय कुमार ने बताया कि बीती रात करीब एक बजे एनएचएआई अधिकारियों ने निर्माणाधीन संस्था को मार्ग खोलने का आदेश दिया। इसके बाद बेरिकेटिंग हटा दिए गए और मार्ग पर वाहन दौड़ने लगे। सुबह इसका पता चलते ही बागपत क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। उधर, बिना उद्घाटन मार्ग खुलना भी च...