जमुई, सितम्बर 9 -- झाझा, निज संवाददाता जमुई जिले में संचालित असलहों की यह चौथी फैक्ट्री है जो हालिया दिनों में पकड़ी गई हैं। झाझा के पूर्व गरही, कल्याणपुर व मलयपुर में भी हथियारों के कारोबार का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। जिले में हालिया दिनों में ही एक के बाद एक हथियारों की चार फैक्ट्रियों का उद्भेदन पुलिस की बड़ी कामयाबी का संदेश देने के साथ ही पुलिस के लिए कई संकेत और कई सुलगते सवाल भी खड़े करता दिख रहा है। बैक टू बैक उद्भेदन के बीच सवाल यह भी कि ऐसे में जिले के किन्हीं और इलाकों में भी असलहों का कारोबार फल-फूल रहे होने की संभावना से शायद इंकार नहीं किया जा सकता है। सूत्रों की मानें तो जिले में असलहों के काले कारोबार की उक्त फैक्ट्रियां बीते लंबे अर्से से संचालित थीं। झाझा के घोरिकवा के मामले में भी उक्त तथ्य सामने आता मिला है। हैरानी ताते ...